अभय से दोस्ती निभाने आ रहे है जाट नेता हनुमान बेनीवाल, कइयों की फुलेंगी सांसें
सत्यखबर जींद (ब्यूरो रिपोर्ट) –
राज्यस्थान के बड़े जाट नेता हनुमान बेनीवाल इनेलो के लिए चुनाव प्रचार करने वाले है। सूत्र बताते है हनुमान बेनीवाल इनेलो के लिए जाटों को एकजुट होने का आह्वान करेंगे। हनुमान बेनीवाल इस चुनाव में अभय चौटाला के साथ अपनी दोस्ती भी निभाने आने वाले है।
हनुमान बेनीवाल की राज्यस्थान ही नही आसपास के राज्यो में भी बड़ी फैन फ्लोइंग है। पिछले कुछ ही समय मे हनुमान बेनिवाल ने किसान नेता के साथ जाट नेता के तौर पर बड़ी पहचान बनाई है। अगर हनुमान बेनीवाल इनेलो के लिए चुनाव प्रचार करते है तो जेजेपी के लिए मुशीबत खड़ी कर सकते है।
अब देखना यह होगा कि हनुमान बेनीवाल कब जींद आते है और क्या राज्यस्थान की तरह जींद में भी अपना जादू चला पाते है।