4.22 करोड़ रूपए के विकास कार्यों ने बदली कारखाना गांव की तस्वीर – जसबीर देशवाल
सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – जनता को विकास कार्यो पर सवाल पूछने का पूरा हक है और विकास कार्यों की कसौटी पर विधायक/नेताओं का तुलनात्मक मूल्यांकन जरूर होना चाहिए। यह बात विधायक जसबीर देशवाल ने कारखाना गांव में विकास कार्यों के उद्घाटन के दौरान कही। इस मौके पर बीडीपीओ पूनम चंदा, पंचायती राज एसडीओ कृष्ण पाटिल व सरपंच रितू देवी ने विधायक जसबीर देशवाल का फूलमालाओं व ढोल-नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया।
विधायक जसबीर देशवाल ने ग्राम सचिवालय में पौधारोपण किया व झाडू लगाकर स्वच्छ ग्राम का संदेश दिया। विधायक जसबीर देशवाल ने कारखाना गांव में अंबेडकर भवन, गांव की फिरनी व कई पक्की गलियों का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में जसबीर देशवाल ने कहा कि गांव में करीब 4.22 करोड़ रूपए की विकास राशि आ चुकी है। अंबेडकर भवन निर्माण, कश्यप व नायक चैपालों के सौंदर्यकरण पर करीब 10 लाख रूपये खर्च हुए। दशकों की मांग कारखाना-रत्ताखेड़ा, कारखाना-सिल्लाखेड़ी लिंक रोड का निर्माण हो गया है। यह दोनो लिंक रोड यहां के लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता को विकास कार्यों का हिसाब देना हर विधायक का कर्तव्य है। ईमानदारी और कड़ी मेहनत से मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विश्वास जीता है। कार्यक्रम के दौरान कारखाना ग्राम पंचायत ने विधायक जसबीर देशवाल को मांगपत्र सौंपा।
विधायक जसबीर देशवाल ने ग्राम पंचायत को सभी मांगों को जल्द पूरा करने का भरोसा दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन रणबीर देशवाल, महावीर गुड्डू, समुन्द्र, दिलबाग कुंडू, सरपंच खेड़ाखेमावती रणबीर, बसीनी सरपंच अमित, सरपंच रोजला गांव कुलदीप, रामनगर गांव से सरपंच अनिल, ऐंचराखुर्द गांव से सरपंच महेन्द्र, हाट गांव से सरपंच बिजेन्द्र, हवासिंह नंबरदार, जयभगवान जोगी, सुनील कुमार, संजय कुमार, सुरेन्द्र सिंह मुआना, राजपाल, रामकुमार, धर्मसिंह, रघुबीर नंबरदार, बीर सिंह, राजेश मालिक बड़ौद, धर्म सिंह, बलबीर मलिक, रमेश मलिक, सत्यनारायण पंच, सतबीर सिंह, मास्टर हवासिंह, हरिचन्द्र, रामेश्वर शर्मा, इन्द्र सिंह, नीरज ओमप्रकाश व राजेन्द्र उपस्थित थे।